दोस्तों आज हम आपके लिए लाएं है डॉक्टर मरीज़ पर आधारित कुछ मज़ेदार जोक्स. जिन्हे पढ़कर आप हंसी से लोट-पोट हो जाएंगे. डॉक्टर, मरीज़ के लिए भगवान के जैसे होते है एवं डॉक्टर और मरीज़ के बीच कई ऐसे मजेदार क्षण होते है जिन्हे हमने जोक्स के रूप में आपके सामने लाने की कोशिश की है. आशा करते है आपको हमारे जोक्स जरूर पसंद आएँगे.
1. आदमी दिखायी नही देता
रमेश डॉक्टर से- सर, मुझे एक परेशानी है?
😁😝😝😄😄
डॉक्टर- क्या परेशानी है?
रमेश – मैं जिससे भी बात करता हूँ वह आदमी दिखायी नही देता.
डॉक्टर- ऐसा कब-कब होता है?
रमेश – फोन पर बात करते वक्त.
2. साँस लेने में तकलीफ
पप्पू : डॉक्टर साहब मुझे सुबह उठने के बाद साँस लेने में परेशानी होती है.
😁😝😝😄😄
डॉक्टर: तुम कितने बजे उठते हो?
पप्पू: साहब मैं ठीक आठ बजे उठ जाता हूँ.
डॉक्टर: जल्दी उठा करो..
रामदेव बाबा के लोग सुबह छ: बजे उठकर ही सारी औक्सीजन खींच लेते हैं.
3. डॉक्टर की नई स्कीम
एक बार डॉक्टर ने एक नया क्लिनिक खोला और बाहर एक बोर्ड टाँग दिया. जिस पर लिखा था. “बीमारी कोई भी हो इलाज़ मात्र 300/- रुपये में और यदि हम आपका इलाज़ नहीं कर पाएं तो आपको 1000/- रुपये वापस दे देंगे।”
😁😝😝😄😄
इस बोर्ड को पढ़कर एक दिन सोनू के मन में ख्याल आया कि कोई चालाकी की जाये और 1000/- रुपये कमाए जाएँ. यही सोच लेकर सोनू डॉक्टर के पास पहुँचा.
डॉक्टर: आईए. बताइये आपको क्या तक़लीफ है?
सोनू: डॉक्टर साहब मैं कुछ भी खाता-पीता हूँ तो स्वाद का पता नहीं चल पाता.
डॉक्टर ने पूरी बात को ध्यान से सुना और नर्स से कहा कि 25 नंबर वाली बोतल लाओ और उसमें से कुछ बूंदे इनकी जीभ पर डाल दो.
नर्स ने जैसे ही बूंदे सोनू की जीभ पर डाली सोनू एकदम से चिल्लाया, “यह तो पेट्रोल है”.
डॉक्टर: बधाई हो आपका स्वाद वापस आ गया है.
सोनू बहुत शर्मिंदा हुआ और उसे 300/- रूपये भी देने पड़े.
कुछ दिनों के बाद सोनू फिर से डॉक्टर के पास अपना हिसाब लेने पहुँच गया.
डॉक्टर: जी बताएं अब क्या तकलीफ हो गयी.
सोनू: डॉक्टर साहब मेरी यादाश्त कमज़ोर हो गयी है.
डॉक्टर ने फिर नर्स से कहा कि 25 नंबर वाली बोतल में से दवाई निकाल के इनको दो.
यह सुन कर सोनू तुरंत बोला, “डॉक्टर साहब वह दवाई तो स्वाद वापस लाने की है न”
डॉक्टर: बधाई हो आपकी यादाश्त भी वापस आ गयी.
4. एक अच्छी खबर और एक बुरी खबर
एक अस्पताल में राजू एमरजेंसी वार्ड में अपने बेड पर लेटा हुआ था. डॉक्टर ने दरवाजा खोला और राजू के पास पहुंच गए.
😁😝😝😄😄
राजू डॉक्टर से: “डॉक्टर, क्या मैं अब ठीक हो गया हूँ”.
डॉक्टर ने राजू की तरफ देखते हुए कहा, “तुम्हारे लिए एक अच्छी खबर है और एक बुरी खबर है”.
राजू ने कहा, “डॉक्टर, आप पहले मुझे बुरी खबर सुनाईए”.
डॉक्टर: “बुरी खबर है कि हमें आपकी दोनों टाँगे काटनी पड़ी”.
डॉक्टर: क्योंकि हमने आपकी दोनों टाँगे काट दी हैं इसलिए हमने आपके जूते OLX पर बेचने के लिए डाल दिए थे और अच्छी खबर ये है कि वो जो आदमी आप देख रहे है वो आपके जूते खरीदना चाहता है”.
5. डॉक्टर की शादी
डॉक्टरों की शादी इस प्रकार होनी चाहिए….
😁😝😝😄😄
मेहँदी के बजाय Sanitizer का इस्तेमाल हो.
बारात को Ambulance में ले जाया जाएं.
सात फेरे Hospital में ही कराए जाएं.
फोटो शूट के बजाय X-Ray निकलवाया जाये.
खाने की जगह Vitamin की गोलियां दी जाएं.
चाय और कोल्ड ड्रिंक्स की जगह Glucose और ORS दिया जाएं.
दुल्हन के गले में मंगलसूत्र की जगह Stethoscope लगाया जाएं.
सबसे ज्यादा मज़ा तब आएगा, जब शादी के बाद डॉक्टर साहब बोले,
“Next Please”.
6. डॉक्टर और प्लम्बर
एक डॉक्टर और उसकी बीवी रात के समय सोए हुए थे. फिर डॉक्टर की नींद खुल गई और उसने देखा कि घर का टॉयलेट पूरी तरह से जाम हो चूका है.
😁😝😝😄😄
डॉक्टर ने अपनी बीवी से कहा, “मैं प्लम्बर को बुलाता हूं.”
बीवी: “रात के 3 बजे आप प्लम्बर को बुलाएँगे?”
डॉक्टर: हाँ मैं तो बुलाऊंगा. हमें भी तो जाना पड़ता हैं रात को जब कोई मरीज बीमार हो जाएं.
डॉक्टर ने प्लम्बर को फोन लगाया. परेशानी बताई और उसे रात को ही घर आने को कहा.
प्लम्बर ने सुबह आने के लिए बोला. तो डॉक्टर ने उसे वही बात कही
“अगर मैं रात को पेशेंट को देखने जा सकता हूं तो तुम क्यों नहीं आ सकते?”
रात को करीबन 3:30 बजे प्लम्बर अपनी आंखों को मसलता हुआ डॉक्टर के घर पहुँचा. डॉक्टर ने टॉयलेट दिखाया.
प्लम्बर बाहर गया और देखा वहां कुछ गोलियां पड़ी हुई थी. उसने दो गोलियां उठाकर टॉयलेट में डाल दी फिर डॉक्टर से कहा, “अगर इससे कोई फर्क नहीं पड़े तो सुबह फिरसे मुझे कॉल कर लेना.
7. रोहन के नीले पैर
रोहन हाल ही में जंगल की सैर करके लौटा और डॉक्टर के पास गया. उसके दोनों पैर नीले पड़ चुके थे.
😁😝😝😄😄
डॉक्टर: क्या आपको किसी सांप ने काट लिया था?
रोहन: नहीं डॉक्टर. मैं तो जंगल में जा रहा था फिर अचानक मेरा संतुलन बिगड़ा जिससे मेरे पैर एक काँटों से भरी झाड़ी पर पड़ गए और मैं गिर गया.
डॉक्टर ने ध्यान से देखा और बोले, “ज़हर फैल चूका है. तुम्हारे दोनों पैर काटने पड़ेंगे”.
डॉक्टर ने रोहन के दोनों पैर काट दिए और उसे नकली पैर लगा दिए.
कुछ दिनों के बाद रोहन दोबारा डॉक्टर के पास पहुँच गया और बोला, “डॉक्टर जो नक़ली पैर आपने लगाए थे यह भी नीले पड़ गए हैं”.
डॉक्टर ने फिर ध्यान से देखा और बोले, “ओह, बीमारी अब समझ में आई. दरअसल आपकी जीन्स का रंग निकल रहा है”.
8. जब मैं डॉक्टर था.
एक डॉक्टर के घर का पानी का पाइप टूट गया फिर उसने प्लम्बर को बुलाया.
😁😝😝😄😄
प्लम्बर पहुँचा और उसने पाइप को चैक किया. फिर पाइप को जोड़कर उसने डॉक्टर को 2000 रूपए का बिल थमा दिया.
डॉक्टर ने बड़ी हैरानी से कहा,”अरे ये तो बहुत हास्यास्पद है एक दिन में तो मैं भी इतने पैसे नही कमा पाता हूँ”.
प्लम्बर: “मैं भी इतने नही कमा पाता था. जब मैं डॉक्टर था”.
9. नवविवाहित डाक्टर
एक नव-विवाहित डाक्टर अपनी बीवी के साथ सैर कर रहा था. तभी अचानक सामने से एक सुंदर लड़की आई और उसने मुस्कुराकर डॉक्टर का अभिवादन किया. यह देखकर डॉक्टर की बीवी को ईर्ष्या हुई. फिर उसने घर जाकर डॉक्टर से पूछा, “वह लड़की कौन थी और आप कैसे जानते हैं उसे?”
😁😝😝😄😄
डॉक्टर: अरे वो तो बस ऐसे ही.
बीवी: ऐसे ही नहीं. क्या आप बताएँगे की आप उसे कैसे जानते हैं?
डॉक्टर ने बड़ी लापरवाही के साथ जवाब दिया. “अरे ऐसे ही पेशे के सिलसिले में”.
पति का जवाब सुन बीवी बोली,”पेशा, किसका पेशा. आपका या फिर उसका?”
10. डॉक्टर का नया क्लिनिक
एक डॉक्टर ने एक नया क्लीनिक खोला.
😁😝😝😄😄
थोड़ी देर के बाद एक आदमी आया.
डॉक्टर ने खुद व्यस्त दिखाने के लिए फोन का रिसीवर उठाया और फिर अपॉइंटमेंट देने की बातें करने लगा.
फिर फोन रख दिया.
डॉक्टर उस आदमी से,”हाँ बताइए क्या हुआ है आपको?”
आदमी: BSNL से आया हूँ टेलीफोन को एक्टिवेट करने के लिए.
11. बुढ़िया के दांत का दर्द
एक बूढ़ी औरत डॉक्टर से: ” मेरे एक दांत में बहुत दर्द है आप कृपया करके उसे निकाल दीजिये”.
😁😝😝😄😄
डॉक्टर: जी मुंह खोलिए.
औरत: लो खोल लिया.
डॉक्टर: थोड़ा और खोलिए.
औरत ने थोड़ा और मुंह खोल लिया.
डॉक्टर: थोड़ा और खोलिए.
औरत ने पूरा मुंह ऊपर किया.
डॉक्टर: थोड़ा और खोलिए.
औरत गुस्से से बोली. अब क्या मुंह में बैठकर दांत निकालोगे?
12. डॉक्टर की फिल्में
सोचिए यदि डॉक्टर फिल्म बनाने लगे तो फिल्मों के नाम क्या होंगे?
😁😝😝😄😄
कभी खांसी-कभी जुखाम.
कहो ना बुखार है.
टीवी नंबर 1.
हम ब्लड दे चुके सनम.
रहना है अब हॉस्पिटल में.
बचना ऐ मरीजों.
दिल तो कमजोर है.
एक हसीना दो किडनी.
अजब मरीजों की गजब बीमारी.
13. दो-दो थर्मामीटर क्यों?
राम ने डॉक्टर से पूछा, “आपने दो थर्मामीटर क्यो रखे हुए हैं?”
😁😝😝😄😄
डॉक्टर: “एक मुंह में लगाने के लिए, दूसरा जेब में”.
राम: मैं आपके कहने का मतलब नही समझा.
डॉक्टर: मतलब यह है कि एक थर्मामीटर मुंह में लगाने से पता चलेगा कि आपका शरीर कितना गर्म हैं और दूसरा जेब में लगाने से यह पता चलेगा कि आपकी जेब कितनी गर्म है.
14. साहब मेरी जान बचा लीजिये
अमन दौड़ा-दौड़ा डॉक्टर के क्लिनिक में गया और उससे बोला डॉक्टर, “कृपया मेरी जान बचा लीजिये”.
😁😝😝😄😄
डॉक्टर अमन को हौंसला देते हुए बोला, ” आप घबराओ नहीं मुझे शान्ति से बताओ की बात क्या है?”
अमन: डॉक्टर मेरे मुंह में छिपकली घुस गई है.
डॉक्टर हैरान होकर, “अरे लेकिन जब छिपकली तुम्हारे मुंह में जा रही थी तब तुमने मुंह बंद क्यों नहीं किया?”
अमन: गलती हो गई सर. दरअसल जब वह मेरे मुंह में जा रही थी तब मैंने सोचा की उससे पहले जो कॉकरोच मेरे मुंह में गया था वह उसे पकड़ कर वापस आ जाएगी.
15. मेरा इलाज कीजिये नहीं तो मैं पागल हो जाऊंगा
राहुल मनोचिकित्सक के पास गया और बोला डॉक्टर मैं बहुत परेशान हूं. जब भी मैं अपने बिस्तर पर लेटता हूं तो मुझे लगता है कि मेरे बिस्तर के नीचे कोई है और जब मैं बिस्तर के नीचे देखता हूं तो लगता है कि बिस्तर के ऊपर कोई है. ऊपर-नीचे, ऊपर-नीचे यही करता रह जाता हूं और सो नहीं पाता हूं. कृपया कर मेरा इलाज कर दीजिए वर्ना मैं पागल हो जाऊंगा.”
😁😝😝😄😄
डॉक्टर: आपका इलाज करीबन दो साल तक चलेगा. आपको सप्ताह में तीन बार यहाँ आना पड़ेगा. यदि आपने मेरा इलाज मेरे बताये अनुसार लिया तो आप बिलकुल ठीक हो जाएँगे.
राहुल: लेकिन डॉक्टर, आपकी फीस कितनी होगी?
डॉक्टर: सौ रूपये हर मुलाकात के.
राहुल गरीब था इसीलिए फिर से आने का कहकर चला गया.
लगभग छ: महीने के बाद राहुल डॉक्टर को सड़क पर घूमते हुए दिखा.
“क्यों भाई. तुम फिर से अपना इलाज कराने क्यों नहीं आए?” डॉक्टर ने पूछा.
“सौ रूपये हर मुलाकात में इलाज करवाऊं. मेरे पड़ोसी सोनू ने मेरा इलाज सिर्फ बीस रूपये में कर दिया राहुल ने जवाब दिया.
डॉक्टर: अच्छा. वह कैसे?
राहुल: दरअसल सोनू एक बढ़ई है और उसने मेरे पलंग के चारों पाए सिर्फ पाँच रूपये प्रति पाए के हिसाब से काट दिए.
Thanks for your blog, nice to read. Do not stop.