10 Best Father-Son Funny Jokes In Hindi

दोस्तों पिता और बेटे की जोड़ी में जितना एक दूसरे के प्रति प्रेम होता है उतना ही हँसी-मजाक भी होता है. तो आज हम आपके लिए लाए है बाप-बेटे के कुछ मज़ेदार जोक्स जिन्हे पढ़कर आप हसी से लोट-पोट हो जाएंगे तो आइये बढ़ते है जोक्स की ओर..

1. तूने मेरा सर ऊंचा करने के लिए क्या किया?

पापा सोनू से: आज तक तुमने ऐसा कोई काम किया है.
जिससे मेरा सिर उँचा हुआ हो?
.
सोनू: आपके सिर के नीचे एक बार तकिया लगाया था .
भूल गए..

😜😜😝😆😂😂

2. बीड़ी पीने की लत

मोनू को बीड़ी पीने की लत लग गई थी.
.
.
उसके पिताजी ने लत को छुड़ाने के लिए मोनू को रामदेव बाबा की योगा क्लास में भेजा.
.
मोनू अब पैर से भी बीड़ी पी लेता है.

😝😜😂

3. इंजीनियर पिता ने अंगूठा लगाया.

रोहित के रिपोर्ट कार्ड पर पिता ने अंगूठा लगा दिया.
.
रोहित: लेकिन पापा जी आप तो इंजीनियर है फिर ये अंगूठा क्यों लगा रहे है?😯
.
पिता: हरामखोर तेरे Marks को देखकर तेरे Teacher को पता नहीं लगना चाहिए कि तेरा बाप पढ़ा लिखा है.

😅😅😅😀😀😀😀😂😂

4. परीक्षा में कितने नंबर आए

पापा: परीक्षा में कितने नंबर आए?
.
मन्नू: सिर्फ 1 नही आया. बाकी पूरे आए हैं.
.
पापा: शाबाश मन्नू 99 नंबर लाया है मेरा बेटा.
.
मन्नू: नही पापा. मैंने कहा 100 में से 1 नही आया बाकि 00 पूरे आए हैं.

😜😜😝😆😂😂

5. झूठ बोलने पर मारने वाला रोबोट

🐞Mast joke 🐞
.
राकेश अपने बेटे पिंटू के लिए
1 रोबोट लेकर आया जो झूठ बोलने
पर एक थप्पड़ मारता था.
.
पिंटू:- पापा, मैं आज स्कूल
नही जाऊँगा. मेरे पेट मे बहुत दर्द है.
(पिंटू को एक पड़ी सट्टाक)
.
राकेश:- देखा पिंटू तुने झूठ
बोला इसीलिए तुझे सज़ा मिली.
मै जब तेरे बराबर था तब मै
कभी भी झूठ नही बोलता था.
(राकेश को भी एक पड़ी सट्टाक)
.
.
राकेश की पत्नी (हंसते हुए): आप
का ही बेटा है.
(पत्नी को भी एक पड़ी सट्टाक)
.
चारो ओर घोर सन्नाटा

😜😜😇

6. बच्चे ने गणेश जी को किया किडनैप

((क्यूट दादागिरी))
😇😇😇😇😇😇
एक बार टिंकू
रात के समय
Please भगवान जी
आप मुझे साइकिल दे दो
मेरे सारे दोस्तों के पास
साइकिल है.
और फिर टिंकू सो गया.
अगले दिन जब वह उठा
तब उसे साइकिल
नही दिखी.
टिंकू को गुस्सा आ गया..
फिर उसने
गणेश जी की एक छोटी मूर्ति उठाई
और
शिवजी से बोला
अगर बच्चा वापस चाहिए
तो
शाम को 5 बजे
साइकिल ले के मंदिर के पीछे आजाना..

😜😜😝😆😂😂

7. तुम पहले सॉरी बोलो.

गोलू: पापा मैं शादी करना चाहता हूँ.
पापा: पहले तुम सॉरी बोलो.
गोलू: किस लिए?
पापा: बस सॉरी बोलो.
गोलू: लेकिन किस लिए? मैंने किया क्या है?
पापा: पहले तुम सॉरी बोलो.
गोलू: लेकिन.
मेरी क्या गलती है?
पापा: पहले तुम सॉरी बोलो.
गोलू: लेकिन क्यों पापा??
पापा: पहले तुम सॉरी बोलो.
गोलू: प्लीज पापा कम से कम कारण तो बताईए.
पापा: पहले तुम सॉरी बोलो.
गोलू: ठीक है पापा. आई एम् सॉरी.
पापा: अब तुम एकदम तैयार हो.
तुम्हारी ट्रेनिंग ख़त्म.
जब तुम बिना किसी भी कारण के सॉरी बोलना
सीख गए तो समझो तुम शादी कर सकते
हो.

😜😜😜😝😆😂😂

8. होने वाली बहु का फ़ोन

यदि आपका बेटा फ़ोन पर
Hello Hello
करते हुए घर के बहार चला जाए..
.
.
तो समझ लीजिए आपकी होने वाली बहु का फ़ोन है.

😜😜😜😜😜😜

9. जुड़वां बच्चे

जुड़वां बच्चे कमरे में बैठे थे.
उनमें से एक हंस-हंसकर के लोट-पोट हो रहा था
लेकिन दूसरा बच्चा उदास था
.
पापा: तुम क्यों इतना हंस रहे हो?
बच्चा: इतनी कड़ाके की ठंड में मम्मी ने दोनों बार इसे ही नहला दिया.

😂😂😂🙏👉

10. सुयोग्य वर खोजते समय

माता-पिता अपनी बेटी के लिए सुयोग्य वर ढूंढते समय दो बातों का ध्यान रखते हैं.
.
पहली: लड़का खाते-पीते घर से हो.
.
.
दूसरी: लड़का पीता-खाता ना हो.
.
.
भला ये भी कोई बात हुई?

😳😄😂

Leave a Comment