नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए लाए है पति-पत्नी पर आधारित मज़ेदार जोक्स जो आपको जरूर पसंद आएँगे. पति-पत्नी के रिश्ते में जितना प्यार होता है उतना ही मज़ाक मस्ती भी होती है. जिससे रिश्ते में मिठास बढ़ती है और छोटी—छोटी बातों को लेकर कभी—कभी लड़ाई भी हो जाती है.
तकरार होने पर कभी पत्नी नाराज हो जाती है तो कभी पति लेकिन इससे उनके बीच का प्यार कभी कम नहीं होता. इस लेख में भी हमने आपको पति पत्नी के बीच की प्यारी नोक—झोंक बताने की कोशिश की है. आशा है आपको यह जोक्स पसंद आएंगे. इन जोक्स को अपने शादीशुदा दोस्तो के साथ जरूर शेयर कीजिएगा. तो आईए आपको बढ़ते है मज़ेदार जोक्स की ओर..
1. पति के सीने में दर्द
पति – मेरे सीने में बहुत ज्यादा दर्द हो रहा है जल्दी से एम्बुलेंस को फोन लगाओ…
😂😜😂😜😂
पत्नी – हाँ लगाती हूं, जल्दी से अपने मोबाईल का पासवर्ड बताओ…
.
पति – तुम रहने दो. अब थोडा ठीक लग रहा है मुझे…
2. वो लड़की कौन थी ?
Husband और Wife
दोनों market गए तो
एक लड़की ने Hello किया 😊Wife :- कौन थी वो 😡
Husband :- अब
😂😜😂😜😂
तुम प्लीज् दिमाग खराब मत करो
अभी उसको भी बताना है कि
तुम कौन हो ….
3. पति: तुम कहा गई थी?
पति: तुम कहा गई थी?😠
पत्नी : जी रक्त दान करने गई थी😔
पति : पीते-पीते ओवरफ्लो होने लगा है क्या
😩😜😂
जो अब बाटने भी लगी हो..
4. मैं तुम्हारे लिए जान भी दे सकता हूँ.
पति (पत्नी से): मैं तुम्हारे लिए जान भी दे सकता हूँ.
😂🤣😜😆😅😁
.
पत्नी: जान तो कोई भी दे देगा जी.
.
आप तो मेरे साथ सिर्फ जी के दिखाओ…..
5. पति की शर्ट जल गई.
पत्नी : मैं तुम्हारी नीली शर्ट प्रेस कर रही थी तो शर्ट थोड़ी सी जल गयी।
पति : कोई बात नहीं. मेरे पास वैसी ही एक और नीली शर्ट है।
पत्नी : जी मुझे मालूम था इसलिए उस शर्ट का उतना ही कपड़ा काटकर मैंने जली हुई शर्ट में जोड़ दिया…!!!
😂😂😂😂😂 👌 *एक होशियार पत्नी*.😜😍😜😂😂😂
6. वह तो मायके गयी है.
पति सुबह-सुबह घरवाली के लिए चाय बनाने उठा..
किचन में गया और
फिर ध्यान आया
कि वह तो मायके गयी है …..साला ये प्यार है या उसका खौफ?
😜😜😜😜😜
7. सुख-शांति बनाए रखने का मंत्र.
तुम आज बहुत सुन्दर और बहुत पतली भी लग रही हो.
😜😜😜😜😜
..I Love You Darling..
👆👆👆
ऊपर लिखे हुए मंत्र का दिन मे तीन बार जाप करने से परिवार मे सदा सुख शांति बनी रहती है.
और बोले जाने वाले इस झूठ का आपको पाप भी नही लगता.
शांति शांति शांति
8. पत्नी बीमार पति को डाक्टर के पास लेकर गयी.
रेखा अपने बीमार पति को डाक्टर के पास ले कर गई..
😂🤣😜😆😅😁
डाक्टर ने उससे कहा: इन्हे अच्छा खाना खिलाओ और हमेशा इन्हे खुश रखो. घर की कोई भी परेशानी की चर्चा इनके साथ ना करें. फ़िज़ूल की फरमाइशें कर के इनकी चिंताए ना बढ़ाएं तब ये छः महीने में बिलकुल ठीक हो जाएंगे..
रास्ते में पति ने रेखा से पूछा: क्या बोला डाक्टर ने?
रेखा: जी डाक्टर ने तो जवाब दे दिया है..
9. शादीशुदा आदमी कि ज़िन्दगी
किसी ने बड़े प्यार से एक शादिशुदा आदमी से पूछा-
😂😂😂😂
रात में ऑनलाइन कब आते हो….?
दर्द की पूरी दीवारें हिल गयी
जब उसनें कहा:-
‘”बर्तन धोने के बाद””
10. मैं ही मिल गई हूँ आपको सीधी-साधी
कसम से उस समय ऐसा लगता है कि बस धरती ही फट जाये
और मैं उसमें समा जाऊ..
.
जब पत्नी कहती है..“एक मैं ही मिल गयी हूँ आपको…सीधी-साधी”।
😜😝😀😁
11. पत्नी: मैं 4 -5 दिन ना दिखूं तो आपको कैसा लगेगा?
रानू (पति से): अगर मैं आपको 4 -5 दिनों तक घर में ना दिखूं तो आपको कैसा लगेगा?
😂😂😂😂
पति: (ख़ुशी से) बहुत अच्छा लगेगा.
फिर उसके बाद तो रानू उसे सोमवर को नहीं दिखी.
मंगलवार को नहीं दिखी.
बुधवार को भी नहीं.
गुरुवार को भी नहीं दिखी.
शुक्रवार को जब पति की आँखों की सुजन थोड़ी कम हुई तब जा के थोड़ी-थोड़ी दिखाई देना शुरू हुई.😍
12. मैं किसी के मुँह से निकली चीज नहीं खाता
सोनम: टोस्ट पर शहद लगा कर दूँ खाओगे?
😜😝😀😁
विशाल: शहद तो मधुमक्खी के मुँह से निकलता है और मैं किसी के मुँह से निकली हुई चीज नहीं खाता.
सोनम: ठीक है तो फिर अंडा बना दूँ.😍