Top 10 Jokes In Hindi- Funny Jokes/Chutkule

दोस्तों हंसना हमारी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है और डॉक्टर्स भी हमें अच्छी सेहत के लिए हंसने की सलाह देते है. तो हंसने के लिए जोक्स या चुटकुलों से बेहतर क्या हो सकता है. और यदि हिंदी में जोक्स पढ़ने को मिल जाए जो कि Laughter Jokes के हो तो फिर क्या ही कहने.

जब भी हम बोर हो रहे होते है तब मन करता है जोक्स पढ़ने का जिससे हमारी बोरियत दूर हो सके. आज हम ऐसे ही मज़ेदार जोक्स आपके लिए लेकर आए है. जो आपको बहुत पसंद आएँगे और आप हंसी से लोट-पोट हो जाएँगे. इन जोक्स को आप अपनी फॅमिली और फ्रेंड्स के साथ भी शेयर कर सकते है. तो आईए दोस्तों आपका ज्यादा समय ना लेते हुए जोक्स की ओर बढ़ते है..

1. चार लोग एक ट्रैन के पीछे भाग रहे थे.

चार लोग एक ट्रैन के पीछे भाग रहे थे.

उनमे से दो चढ़ गए,

ट्रैन में लोगो ने तालियां बजाई और कहा

“Well Done”

वे दोनों बोले- अरे क्या ख़ाक “Well Done”

जाना तो उन दोनों को था हम तो सिर्फ छोड़ने आए थे.

😂😜😂😜😂😜😂😜😂😜😂

2. लड़का एक लड़की को लेकर घर आया।

लड़का एक लड़की को लेकर घर आया।
माँ: यह कौन है?
लड़का: यह मेरी धर्म-पत्नी है।
माँ: कब से चल रहा था ये सब तुम दोनों के बीच?
लड़का: पता नहीं माँ, यह तो पार्क में मेरे बगल में बैठकर किसी का इंतज़ार कर रही थी और बजरंग दल वालों ने हमारी शादी करवा दी।😜😝😀😝

3. दो दोस्तों ने दारू पीने के बाद

दो दोस्तों ने दारू पीने के बाद,
सिगरेट ख़त्म की…….
और रजनीगंधा की पुड़िया को फाड़ते हुए…
बहुत ही धीर और गंभीर मुद्रा में बात कर रहे थे कि…
.
.
.
.
.
तू मैगी मत खाया कर बे…!
मैदा होता है उसमे बहुत नुक़सान करती है शरीर को…!😂😜😂😜😂

4. लड़की वालो को सैलरी ज्यादा बताना

बाप (बेटे से)- आज लड़की वाले तुम्हे देखने आ रहे है,
उनको सैलरी ज्यादा बताना..
लड़की के पापा (लड़के से)- कितना कमा लेते हो बेटा?
लड़का- वैसे तो जी मेरी सैलरी 1 करोड़ है,
लेकिन कट-पिट के 10,000 मिल जाते है..
😂😜😂😜😂

5. कल्लू पानवाला और मोहल्ले की कमला का अफेयर

कल्लू पानवाला और मोहल्ले की कमला का अफेयर चल रहा था।
अब एक दिन कमला के पिताजी कल्लू पानवाले की दुकान पहुँच गये।

बोले कमलापसंद है?

कल्लू नीचे उतरा और पिताजी के पैर छू कर बोला।
जी मुझे कमला पसंद है और कमला भी मुझे बहुत पसंद करती है।

बस फिर क्या बवाल हो गया
😂😜😂😜😂😜😂😜😂😜😂
दे चप्पल…दे चप्पल दे चप्पल

6. सैंडल तो बहुत अच्छे हैं.

एक लड़की से मैने कहा
सैंडल तो बहुत अच्छे हैं.
बोली– उतरूं क्या ?
फिर मैने कहा– सलवार भी अच्छी है.
उसने जवाब ही नहीं दिया
😛😜😛😜😝

7. 3rd क्लास का एक बच्चा टीचर से

तीसरी कक्षा का पिंटू (टीचर से) :- मैडम मैं आपको कैसा लगता हूँ??
टीचर:- बहुत स्वीट…😚😚
पिंटू:- तो मैं अपने माता-पिता को कब भेजू आपके घर पर??
टीचर:- क्यों ??
पिंटू:- बात को आगे बढ़ाने के लिए.
टीचर:- ये क्या बकवास कर रहे हो?
पिंटू:- ट्युशन की बात करने के लिए मैडम.
आप भी ना… कसम से व्हाट्सएप के मेसेज पढ-पढ कर बिगड. गई हो…
😜😂😂😂😂😂😂

8. विवाहित स्त्री को श्रीमती क्यों कहते है?

विवाहित स्त्री को श्रीमती क्यों कहते है?
.
.
क्योंकि वह शादी के बाद अपने श्री की मति फेर देती है…
😀😜😛😅

9. और फिर शादी हो गई

बचपन में हम बहुत ही नटखट हुआ करते थे…
फिर शादी हो गई….
.
अब सारे “नट” ढीले हो गए…
और बस खट-खट ही बची है जीवन में..
😂😜😂😜😂😜

10. पहले लोग दरवाजा खटखटा कर

पहले लोग दरवाजा
खटखटा कर भाग जाया करते थे

और अब व्हाट्सअप पर
मैसेज करके “Delete for Everyone” कर देते हैं!

*परेशानी वही सोच नई! *😀😜😛😅

Leave a Comment