दोस्तों संता-बंता की प्रसिद्ध जोड़ी के बारे में तो आपको पता ही होगा. दोनो बेस्ट फ्रेंड्स किस तरह से मिल कर सबको हंसाने का काम करते है. संता-बंता के गुदगुदाने वाले जोक्स सुन कर हम हंसी से लोट-पोट हो जाते है.
आज हम आपके लिए संता-बंता के ऐसे ही मज़ेदार जोक्स लेकर आए है जो आपको काफी पसंद आएँगे और आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. इन जोक्स को अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ भी शेयर करें और उन्हें भी हंसी से लोट-पोट होने का मौका दें. तो आईए बढ़ते है मज़ेदार जोक्स की ओर….
1. चिकन का टेस्ट अजीब क्यों है?
सन्ता :- चिकन तो बहुत ही बढ़िया बना है लेकिन अजीब सा टेस्ट क्यों आ रहा है ??
😜😜😂😂😜😜😂😂😜
.
.
.
.
.
बन्ता :- बनाते वक्त मुर्गे की टांग जल गई थी. तो मैंने Boroplus लगा दिया था.
2. पेड़ पर से कॉलेज की लड़कियां दिख जाएंगी. 😍
संता : यदि मैं नारियल के पेड़ पर चढ़ जाऊँ तो मुझे इंजीनियरिंग कॉलेज की लड़कियां दिख जाएंगी.
😜😜😉😉😜😉😊
.
.
.
बंता : जरूर और अगर हाथ छोड़ देगा तो मेडिकल कॉलेज की लड़कियां भी दिख जाएंगी.
3. शादी के जोड़े कौन बनाता है? 😍
संता- यार शादी के जोड़े कौन बनाता है?
😜😜😜😜
.
.
बंता- भगवान बनाता है..
.
.
संता- ओ तेरी..
.
मै तो दर्जी को दे आया.
4. मुझे आजकल सब भगवान मानने लगे हैं
संता :- लगता है लोग मुझे आजकल भगवान मानने लगे हैं..
बंता :- तुम्हें कैसे पता चला?
संता :- मैं आज सुबह जब पार्क में घूमने गया तब लोग बोले- “हे भगवान तू फिर आ गया”
😜😜😜😜
5. गधे की ग्रेजुएशन पूरी हो गई
संता रोज गधे पर बैठ कर कॉलेज जाता था.
फाइनल इयर में वह फ़ैल हो गया और फिर पैदल कॉलेज जाने लगा.
बताओ क्यों?
.
क्योंकि गधे की ग्रेजुएशन पूरी हो गई थी.
😜😜😂😂😜😜😂😂😜
6. शुक्र है गोबर में पैर नहीं पड़ा.
संता रोड पर जा रहा था..
😂😜😜😂😂😜
सामने गोबर पड़ा था. संता ने अपनी ऊँगली गोबर में डाली और फिर मुँह में.
और बोला ओह गोबर था शुक्र है पैर नहीं पड़ा..
7. IPhone 7 😍 😍
संता: तूने iPhone 7 ले लिया क्या?
बंता: नहीं यार. जिससे भी बात करनी होती है ऑटो कर के उसके घर चला जाता हूँ,
😂😂😂😂
सस्ता पड़ता है।
8. संता फूट-फूट कर रोने लगा.
एक दिन संता फूट-फूट कर रोने लगा.
🤣😂😜🤭😝😅😁😆
.
बंता: क्या हुआ संता?
.
संता: यार. पिछले हफ्ते मेरे अंकल जी की death हो गई और वो मेरे लिए 10 लाख रूपए छोड़ गए.
.
बंता: लेकिन इसमें रोने वाली कौन सी बात है?
.
संता: अरे यार. उसके दो दिनों के बाद मेरे दादाजी भी गुजर गए और वो मेरे लिए 15 लाख छोड़ गए.
.
बंता: अच्छा, फिर?
.
संता: और फिर उनके 1 दिन बाद मेरा दोस्त खत्म हो गया और वो भी मेरे लिए 25 लाख छोड़ गया.
.
बंता: तो भाई तू रो क्यों रहा है?
.
संता: यार बंता, इस हफ्ते कोई नहीं मरा..
9. संता-बंता का टेस्ट
संता-बंता और पप्पू एक पागल खाने में मरीज थे.
🤣😂😜🤭😝😅😁😆
एक दिन डॉक्टर को तीनो का फिटनेस टेस्ट लेना था इसलिए उन तीनों को टेस्ट के लिए बुलाया.
यदि वे तीनो इस टेस्ट को पास कर लेते है तो फिर उन्हें पागल-खाने से हमेशा के लिए स्वस्थ घोषित करके घर भेज दिया जाएगा.
और यदि स्वस्थ ना होते तो अगले पाँच सालों तक उन्हें उसी पागल-खाने में रखा जाएगा.
डॉक्टर टेस्ट करने के लिए उन तीनो को एक खाली स्वीमिंग पुल के पास ले गए और फिर पप्पू को स्वीमिंग पुल में कूदने के लिए कहा.
पप्पू ने स्वीमिंग पुल में छलांग मार दी और फिर उसके दोनों बाजू टूट गए. फिर बंता ने छलांग मारी और उसकी दोनों टांगें टूट गई.
अब संता की बारी आई तो उसने छलांग लगाने से मना कर दिया.
डॉक्टर: अरे. मुबारक हो संता. तुम घर जा सकते हो अब तुम बिल्कुल आजाद हो. लेकिन एक बात तो बताओ तुमने पुल में छलांग क्यों नहीं मारी?
संता: डॉक्टर साहब क्योंकि मुझे तैरना ही नहीं आता.
10. खुद पर सबसे ज्यादा गर्व.
संता: बता तुझे खुद पर सबसे ज्यादा गर्व कब होता है?
बंता: जब परीक्षा हॉल में मुझे कुछ ना आता हो और पीछे से टीचर आकर कहे..
अपनी कॉपी छुपा लो, पीछे वाला देख रहा है.
😂😂😂😂
कसम से सीना चौड़ा हो जाता है..
😋😋😝😛😛😛