11 Best Teacher Student Funny Jokes In Hindi

दोस्तों, आप भी बचपन में एक विद्यार्थी रहे होंगे. यदि हाँ, तो आपने अपने स्कूल के दिनों में, स्कूल के दिनों से लेकर शिक्षकों के साथ वाद-विवाद आदि तक खूब मौज-मस्ती भी आपने की होगी. आज इन जोक्स को पढ़कर आप अपने बचपन के दिनों को बहुत याद करेंगे. वह समय चाहे वापस न आए, लेकिन उस बचकानी मुस्कान को तो वापस लाया ही जा सकता है.

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं टीचर और स्टूडेंट के कुछ मजेदार जोक्स जो आपके चेहरे पर वही मुस्कान फिर से ला देंगे. ये सभी जोक्स आपके स्कूल लाइफ से जुड़े हुए हैं जो आपको जरूर पसंद आएंगे. तो बिना समय गवाएं इन हिंदी चुटकुलों को पढ़ना शुरू करें और अपने छात्र जीवन के सुनहरे पलों को एक बार फिर से याद करें.

1. फिल्म “द रोबोट” से आपको क्या सीख मिली?

शिक्षक: बताओ रजनीकांत की फिल्म “द रोबोट” से आपको क्या सीख मिली?
.
.
.
.
.
विद्यार्थी: सर यह की लड़की सिर्फ आदमी का ही नही बल्कि मशीन का भी दिमाग खराब कर सकती है.

😜😂😂😂😂😂😂

2. तीसरी क्लास का बच्चा टीचर से

दूसरी क्लास का बच्चा टीचर से: मैं आपको कैसा लगता हूँ मैडम?
मैडम:- बहुत स्वीट 😚😚
बच्चा:- फिर मै अपने मम्मी-पापा को कब भेजूं आपके घर पर?
मैडम:- क्यों?
बच्चा:- बात आगे बढाने को मैडम .
मैडम:- क्या बकवास कर रहे हो?
बच्चा:- मैडम ट्युशन के लिए.
आप भी ना मैडम…
कसम से व्हाट्सएप मेसेज पढ़-पढ़ कर बिगड गई हो…

😜😂😂😂😂😂😂

3. टीचर साईन्स की लैब में

शिक्षक ने साईन्स की लैब में जेब में से 1 रूपए का सिक्का निकाला और acid में डाल दिया.
फिर विद्यार्थी से पूछा बताओ की यह सिक्का घुल जाएगा या नही..😆

विद्यार्थी: सर नहीं घुलेगा..😏
….
शिक्षक: शाबाश बेटा लेकिन तुम्हे कैसे पता..😒

विद्यार्थी: सर यदि acid में डालने पर सिक्का घुलना होता तो आप सिक्का हमसे मांगते ना की अपनी जेब में से निकालते..

😜😂😂😂😂😂😂

4. पप्पू गणित में काफी कमज़ोर था.

पप्पू गणित में काफी कमज़ोर था. उसके माता-पिता ने उसका नामांकन एक कॉन्वेंट स्कूल में करवा दिया.
.
अपने नए स्कूल से पहले दिन वापस आते ही वह सीधा अपने कमरे में जाकर गणित के गृहकार्य करने लगा.
.
रात का खाना खाने के बाद वह फिर ऊपर अपने कमरे में जा कर जोड़ घटाव करने लगा.
.
उसकी माँ उसके कमरे में जाती है और कहती है, तुम अपमे होमवर्क के लिए अत्यधिक कठिन परिश्रम कर रहे हो.
.
हाँ पप्पू उत्तर देता है, आज जब मैंने उस आदमी को जोड़ के चिन्ह के सामने झुकते देखा.
.
तो मैंने समझा कि वह किसी को मूर्ख नहीं बना रहा है.

😜😜😜😆😆😂😂

5. टीचर का बच्चो से सवाल.

टीचर: जिसको सुनाई नही देता उसको क्या कहेंगे?
.
शिष्य: कुछ भी कह दो साले को कौन सा सुनाई देता है.

😝😝😝

6. मेडम ने पूछा मारवाड़ी बच्चे से सावल

Marwari in school

मेडम: पाँच सब्जीयो कें नाम बताओ?
.
.
.
.
छात्र- सूखी सब्जी बताऊँ
या झोल वाली.
😇🙃😋 😇😇

मेडम बेहोश

7. टीचर बनने के बाद

टीचर बनने के बाद बन्दे में इतनी हिम्मत तो आ ही जाती है
कि किसी को भी मुंह उठा कर डाँट देता है..

😂😜

8. आतंकवादी लड़कियाँ

वे लड़कीया भी किसी आतंकवादी से कम नही होती थी.
जो टिचर के क्लास मे आते ही उन्हें याद दिला देती थी.
.
.
सर. आपने आज टेस्ट का बोला था.

😂😂😂😂😂😂

9. आजकल के बच्चे क्या समझेंगे.

आज-कल के बच्चे क्या समझ पाएँगे.
😂😂😂😂😂😂😡😡😡
.
हमने किन-किन कठोर परिस्थितियों में पढ़ाई की है.
.
कभी-कभी तो टीचर हमें
अपने मूड को फ्रेश करने के लिए ही कूट देते थे.

😂😂😂😂😂😂

10. छात्रों के मन की बात

मन की बात…
.
आजकल के बच्चे जो रिफ्रेश होने के लिए वाटर पार्क और गेम सेंटर जाने के लिए जिद करते हैं.
.
वहीं हम बच्चे थे. जो हमारे teacher के एक झापड़ से ही रिफ्रेश हो जाते थे.

😂😂😂😂😂😂

11. आज कल के माँ बाप

आजकल के माँ-बाप बच्चे को सुबह स्कूल बस में बैठाकर ऐसे बाय-बाय करते हैं.
जैसे बच्चे को पढ़ने नहीं बल्कि विदेश यात्रा भेज रहें हो..
.
और
एक हम थे जो बचपन में रोज़ लात खा कर स्कूल जाते थे.

😤😤😤😤😤😤😤😤

Leave a Comment